सिरसा: प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बाजार और दुकाने सोमवार और मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. वहीं सरकार के इस फैसले के खिलाफ सिरसा व्यापार मंडल ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि सरकार का ये फैसला गलत है. जिसका व्यापारी वर्ग विरोध करता है. व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपना ये फैसला वापस ले नहीं तो व्यापारी सोमवार और मंगलवार को बाजार खोलने के लिए मजबूर होंगे.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि करोना के चलते बाजारों में काम नहीं है और व्यापारी सड़क पर आ गया है. सरकार इस तरह के फैसले सुना कर व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रही है. व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि सरकार को इस फैसले को वापस लेकर बाजारों को सातों दिन खोलने का निर्देश जारी करना चाहिए. ताकि व्यापारियो को कोरोना काल में कुछ राहत मिल सके.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए शनिवार और रविवार को बाजार, दुकाने बंद करने का निर्देश जारी किए थे. वहीं व्यापारियों और दूसरे वर्ग द्वारा शनिवार और रविवार बाजार बंद का विरोध करने पर सरकार ने सभी शहरी क्षेत्रों में इस बंद को सोमवार और मंगलवार को करने का निर्देश दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी व्यापारियों के कुछ तबके द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. उनकी मांग है कि बाजार और दुकानों को सातों दिन खोला जाए.