सिरसा: जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने गनमैन भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
बता दें कि अपनी शिकायत में गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि वह निशान सिंह के साथ गाड़ी में फतेहाबाद की ओर जा रहा था. गांव सिकंदरपुर के पास कुछ किसानों ने गाड़ी को रोक लिया. किसानों ने निशान सिंह और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: 3 लोगों पर राज्यमंत्री को गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मामला दर्ज
गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों ने जान से मारने की धमकी भी दी. गनमैन भूपेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों में हरिंद्र सिंह निवासी भावदीन और चार अन्य लोग थे.
ये भी पढ़ें: मॉल की छत से आत्महत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 309 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले की जांच एएसआई सूबे सिंह को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी गई है.