सिरसा: कोरोना को लेकर जिले के 7 गांवों से राहत की खबर सामने आ रही है. सिरसा (Sirsa) जिले के कई गांवों में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना तांडव दिखाया. कोरोनी की दूसरी लहर में कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग सुवधाएं मुहैया कराने में भी विफल रहा. वहीं जिले के 7 गांवों में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है.
डिप्टी सीएमओ बुधराम ने बताया कि हम हेल्थ वर्कर्स के माध्यम से पता लगा रहे हैं कि इन 7 गांवों की ऐसी कौनसी रणनीति रही जिससे वहां एक भी कोरोना (corona) का केस सामने नहीं आया. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि हम सरपंचों से बातचीत करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन किस तरह से कराया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की 2 डोज एक साथ लगने पर शरीर में हो सकता है साइड इफेक्ट? क्या कहते हैं डॉक्टर
बता दें कि सिरसा जिले के 7 गांवों में कोरोना के चलते किसी भी इंसान ने जान नहीं गंवाई. कोरोना की दूसरी लहर में इन 7 गांवों की एक यह अच्छी उपलब्धि है. उप सिविल सर्जन ने कहा कि इन गांवों में सैंपलिंग का भी पता लगाया जाएगा. यह भी पता लगाया जाएगा कि यहां कितने लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. उप सिविल सर्जन ने बताया कि हम यह भी पता लगाएंगे कि कितने लोगों में कोरोना के लक्षण थे.
ये भी पढ़ें: अनाथ दिव्यांग का दर्दः जिन्होंने गोद लिया उनकी कोरोना से हो गई मौत, अब सरकार ने उठाया ये कदम