सिरसा: बरनाला रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज और राजकीय नेशनल कॉलेज का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क मिले छात्र-छात्राओं को मास्क पहनने के निर्देश दिए. कक्षाओं और पुस्तकालय में जाकर एसडीएम जयवीर यादव ने छात्र-छात्राओं को दूरी बनाकर बैठने के निर्देश दिए. उन्होंने छात्रों को कोविड-19 नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया.
एसडीएम ने छात्रों को सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साबुन से हाथों को बार-बार धोने सहित 2 गज की दूरी बनाकर रखने के लिए निर्देश दिए. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उन्होंने राजकीय महिला और नेशनल कॉलेज का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम ने नए निर्देश जारी किए, बनाएं जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन
उन्होंने छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को मास्क पहनने व नियम पालना के लिए समझाया है. साथ ही विद्यार्थियों में घर जाने के बाद परिवारजनों व आस-पड़ोस में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों व बीमार लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए नियम पालना जरूरी हैं.