सिरसा: शनिवार को शहर के पटवार भवन में रिटायर कर्मचारी संघ की जिला स्तर की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में रिटायर कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि वो 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और सरकार की जन विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध करेंगे.
संघ के प्रधान ने कहा कि 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीव्यापी हड़ताल को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ सभी संगठनों से आग्रह करता है की वो 26 नवम्बर को होने वाली हड़ताल में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें.
प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया की सर्व कर्मचारी संघ 26 नम्बर को होने वाली राष्ट्रीव्यापी हड़ताल के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी संघ को साथ लेकर इस राष्ट्रीव्यापी हड़ताल में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार लॉक डाउन के नाम पर बेवजह लोगों को नौकरियों से निकाल रही है जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में दिल्ली कूच से पहले किसानों ने किया 'पगड़ी संभाल जट्टा किसान' सम्मेलन
उन्होंने कहा कि सरकार अब एक बार फिर लॉक डाउन लगाने के बारे में विचार कर रही है और फिर से कई लोगों का रोजगार छिनने के फिराक में हैं. संघ के प्रधान ने कहा कि ये मौजूदा सरकार किसानों से लेकर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है और इसका सबक उनकों बरोदा उपचुनाव में सिखाया गया था जिसके बाद मनोहर सरकार बैकफुट पर आ गई थी. प्रधान ने बताया की सरकार जो जन विरोधी नीतियां लेकर आ रही है उसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.