ETV Bharat / state

सिरसा सब्जी मंडी को एमडीके स्कूल में किया गया शिफ्ट - सिरसा सब्जी मंडी लॉकडाउन

सिरसा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की चेन टूटने के बाद प्रशासन ने सब्जी मंडी को एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया है.

sirsa sabji mandi shifted in MDK school
sirsa sabji mandi shifted in MDK school
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:57 PM IST

सिरसा: जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि सोशल डिस्टेंस की चेन टूटने की वजह से सिरसा सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के एक निजी स्कूल एमडीके में शिफ्ट कर दिया है. मंडी को कल से इस स्कूल के मैदान में लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सब्जी मंडी को सिरसा की अनाज मंडी में शिफ्ट किया गया था. लेकिन गेहूं और सरसों की फसल आने की वजह से सोशल डिस्टेंस को देखते हुए दोबारा सब्जी मंडी में ही शिफ्ट करना पड़ा. बीते दिनों सब्जी मंडी में अचानक पहुंची भीड़ के बाद प्रशासन ने इसे शुक्रवार को बंद कर दिया. फिलहाल सब्जी मंडी को सोमवार से एमडीके स्कूल में खोला जाएगा.

एमडीके स्कूल चेयरमैन गोविंद कांडा ने बताया कि मौजूदा सब्जी मंडी में 1975 से सब्जी का कारोबार किया जा रहा है. जहां सब्जी और फलों की लगभग 70 से 80 दुकानें है. वहीं सिरसा में रेडी पटरी वालों की संख्या लगभग 800 है. इतनी बड़ी संख्या में दुकानें होने की वजह से सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया . जिसकी वजह से प्रशासन ने उसे बंद कर दिया है. जिसे अब एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है.

गोविंद कांडा ने बताया कि एमडीके स्कूल के सामने सिरसा के विधायक और उनके बड़े बाई गोपाल कांडा की 12 एकड़ खाली जमीन पड़ी है. लेकिन उसमें व्यवस्था बनाने में 6 से 7 दिन लगेंगे. इसी वजह से उन्होंने प्रशासन से कहकर मंडी को स्कूल में शिफ्ट करा दिया. उन्होंने कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और पार्किंग जैसी व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि बड़ी जगह होने के चलते यहां भीड़ नहीं होगी. एमडीके स्कूल में फल और सब्जी की अलग अलग मंडियां लगेंगी. जिससे भीड़ नहीं होगी. वहीं उन्होंने कहा कि मंडी में सिर्फ थोक ग्राहकों की ही एंट्री होगी. इस मंडी में खुदरा ग्राहकों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 12 जिले हुए ग्रीन जोन घोषित, आज से खुलेंगी दुकानें

सिरसा: जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि सोशल डिस्टेंस की चेन टूटने की वजह से सिरसा सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के एक निजी स्कूल एमडीके में शिफ्ट कर दिया है. मंडी को कल से इस स्कूल के मैदान में लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सब्जी मंडी को सिरसा की अनाज मंडी में शिफ्ट किया गया था. लेकिन गेहूं और सरसों की फसल आने की वजह से सोशल डिस्टेंस को देखते हुए दोबारा सब्जी मंडी में ही शिफ्ट करना पड़ा. बीते दिनों सब्जी मंडी में अचानक पहुंची भीड़ के बाद प्रशासन ने इसे शुक्रवार को बंद कर दिया. फिलहाल सब्जी मंडी को सोमवार से एमडीके स्कूल में खोला जाएगा.

एमडीके स्कूल चेयरमैन गोविंद कांडा ने बताया कि मौजूदा सब्जी मंडी में 1975 से सब्जी का कारोबार किया जा रहा है. जहां सब्जी और फलों की लगभग 70 से 80 दुकानें है. वहीं सिरसा में रेडी पटरी वालों की संख्या लगभग 800 है. इतनी बड़ी संख्या में दुकानें होने की वजह से सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया . जिसकी वजह से प्रशासन ने उसे बंद कर दिया है. जिसे अब एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है.

गोविंद कांडा ने बताया कि एमडीके स्कूल के सामने सिरसा के विधायक और उनके बड़े बाई गोपाल कांडा की 12 एकड़ खाली जमीन पड़ी है. लेकिन उसमें व्यवस्था बनाने में 6 से 7 दिन लगेंगे. इसी वजह से उन्होंने प्रशासन से कहकर मंडी को स्कूल में शिफ्ट करा दिया. उन्होंने कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और पार्किंग जैसी व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि बड़ी जगह होने के चलते यहां भीड़ नहीं होगी. एमडीके स्कूल में फल और सब्जी की अलग अलग मंडियां लगेंगी. जिससे भीड़ नहीं होगी. वहीं उन्होंने कहा कि मंडी में सिर्फ थोक ग्राहकों की ही एंट्री होगी. इस मंडी में खुदरा ग्राहकों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 12 जिले हुए ग्रीन जोन घोषित, आज से खुलेंगी दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.