ETV Bharat / state

सिरसा के इस गांव में चार दिनों से नहीं है बिजली-पानी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम - sirsa village water electricity problem

सिरसा के रांगड़ी गांव में बीते चार दिनों से बिजली पानी की समस्या बनी हुई है. बारिश के बाद से बिजली गुल है. अब पीन के पानी की किल्लत भी बनी हुई है. ग्रामीणों ने अब रोड जाम कर रोष प्रकट किया है.

sirsa rangri villagers protest against administration for water and electricity
sirsa rangri villagers protest against administration for water and electricity
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:52 AM IST

सिरसा: शुक्रवार रात सिरसा जिले के गांव रांगड़ी निवासियों ने आक्रोश में आकर जमाल रोड जाम कर दिया. ग्रामीण बीते चार दिनों से गांव में बिजली और पानी ना होने से गुस्साए हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

बता दें, बीती रात जाम की सूचना पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. ग्रामीण फिर भी नहीं माने, उन्होंने जाम खोलने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जब से बारिश आई है, तभी से परेशान हैं. गांव में ना तो बिजली है और ना पानी है.

सिरसा के इस गांव में चार दिनों से नहीं है बिजली-पानी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

ये भी पढे़ं- सिरसा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जेई ने भी लोगों के सामने जोड़ लिए हाथ

ग्रामीणों ने बताया कि बिना बिजली पानी के हम अपने काम कैसे करेंगे. हमारे पशु और खेतों के भी सब काम बिजली और पानी पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं, गांव में बारिश के बाद से पीने के पानी की भी किल्लत है.

रांगड़ी निवासी एक और शख्स ने बताया कि बारिश के बाद से ही गांव के हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं. गांव की मौजूदा हालत को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की और कोई ध्यान नहीं है. इसी के विरोध में 4 दिन से रोड जाम की हुई है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे

सिरसा: शुक्रवार रात सिरसा जिले के गांव रांगड़ी निवासियों ने आक्रोश में आकर जमाल रोड जाम कर दिया. ग्रामीण बीते चार दिनों से गांव में बिजली और पानी ना होने से गुस्साए हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

बता दें, बीती रात जाम की सूचना पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. ग्रामीण फिर भी नहीं माने, उन्होंने जाम खोलने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जब से बारिश आई है, तभी से परेशान हैं. गांव में ना तो बिजली है और ना पानी है.

सिरसा के इस गांव में चार दिनों से नहीं है बिजली-पानी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

ये भी पढे़ं- सिरसा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जेई ने भी लोगों के सामने जोड़ लिए हाथ

ग्रामीणों ने बताया कि बिना बिजली पानी के हम अपने काम कैसे करेंगे. हमारे पशु और खेतों के भी सब काम बिजली और पानी पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं, गांव में बारिश के बाद से पीने के पानी की भी किल्लत है.

रांगड़ी निवासी एक और शख्स ने बताया कि बारिश के बाद से ही गांव के हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं. गांव की मौजूदा हालत को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की और कोई ध्यान नहीं है. इसी के विरोध में 4 दिन से रोड जाम की हुई है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.