सिरसा: मंगलवार को शहर के सुभाष चौक से एक युवक अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है. पुलिस अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी टीम दिन के वक्त सुभाष चौक और सदर बाजार में गश्त लगा रही थी तो तब एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया जिसके बाद पुलिक ने शक के आधार पर युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में पैसे और जेवर पर हाथ साफ कर चोर फरार
शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुभाष चौक पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा जिसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने तीन सगी बहनों पर किया हमला
थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान हथियार तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.