ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई सिरसा में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार - दमदमा गांव सिरसा

सिरसा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder in Sirsa) मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक मजदूरी करते हैं. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

worker killed in sirsa
worker killed in sirsa
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 10:29 PM IST

सिरसा: दमदमा गांव सिरसा में 6 फरवरी की रात को एक मजदूर के सिर पर वार कर हत्या की गई थी. ये मर्डर ब्लाइंड (Blind Murder in Sirsa) था. इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी ऐलनाबाद, रानियां थाना प्रभारी व करीवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने वीरवार को दो आरोपियों को काबू कर लिया. दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं.

हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए दोनों पर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हत्या के पीछे कारण विवाह समारोह में मामूली विवाद होना बताया गया है. बरनाला रोड कार्यालय में मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि 6 फरवरी 2022 की रात को गांव के दो युवकों ने मोटरसाइकिल की गरारी से सिर में वार कर बलबीर सिंह उर्फ बग्गा की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में कंपनी कर्मचारी और दसवीं के छात्र की मौत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आकाश दीप की विवाह समारोह में बलबीर के साथ कहासुनी हुई थी. इसी के चलते आकाश दीप व राहुल ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी घग्घर नदी में फेंक दिया. दोनों आरोपी गांव दमदमा के ही रहने वाले हैं और इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. दोनों मजदूरी करते हैं. दोनों करीब 19 वर्ष आयु के हैं. अब दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: दमदमा गांव सिरसा में 6 फरवरी की रात को एक मजदूर के सिर पर वार कर हत्या की गई थी. ये मर्डर ब्लाइंड (Blind Murder in Sirsa) था. इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी ऐलनाबाद, रानियां थाना प्रभारी व करीवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने वीरवार को दो आरोपियों को काबू कर लिया. दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं.

हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए दोनों पर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हत्या के पीछे कारण विवाह समारोह में मामूली विवाद होना बताया गया है. बरनाला रोड कार्यालय में मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि 6 फरवरी 2022 की रात को गांव के दो युवकों ने मोटरसाइकिल की गरारी से सिर में वार कर बलबीर सिंह उर्फ बग्गा की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में कंपनी कर्मचारी और दसवीं के छात्र की मौत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आकाश दीप की विवाह समारोह में बलबीर के साथ कहासुनी हुई थी. इसी के चलते आकाश दीप व राहुल ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी घग्घर नदी में फेंक दिया. दोनों आरोपी गांव दमदमा के ही रहने वाले हैं और इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. दोनों मजदूरी करते हैं. दोनों करीब 19 वर्ष आयु के हैं. अब दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.