सिरसा: लॉकडाउन के दौरान अलर्ट सिरसा पुलिस ने एक कार में सवार दो लोगों को 53 लाख रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया. इनके पास से 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बठिंडा, पंजाब के गांवों के रहने वाले हैं. पिछले 15 दिन में तस्करों के खिलाफ पुलिस की ये चौथी बड़ी कार्रवाई है. लॉक डाउन के दौरान पुलिस अब तक करीब दो करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर चुकी है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सिरसा अपराध अन्वेषण शाखा की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान दिल्ली पुल के नज़दीक एक कार को रुकवाया गया.
कार की तलाशी में 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 53 लाख रुपये बताई गई है. हेरोइन बठिंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी. आरोपियों के खिलाफ़ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।. हेरोइन सप्लायर्स के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.