ETV Bharat / state

सिरसा में प्रशासन के लिए सिरदर्द बना 'बाहुबली' ट्रक, लोग भी देखकर हैरान, जानिए क्या है पूरा माजरा ? - सिरसा में फंसा ट्रक

Sirsa News : सिरसा में एक बाहुबली ट्रक फंसा हुआ है. ट्रक को देखकर आस-पास से जाने वाले हैरान है और ट्रक की तस्वीरें ले रहे हैं. आखिर क्यों ये विशालकाय ट्रक फंस गया है सिरसा में, जानिए आगे.

Sirsa News Mega Truck Standing Gujarat Kandla Port Punjab Refinery Bathinda Haryana News
सिरसा में प्रशासन के लिए सिरदर्द बना 'बाहुबली' ट्रक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 1:12 PM IST

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले में खड़ा एक बाहुबली ट्रक जहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है तो वहीं प्रशासन के लिए परेशानी का सबब. ट्रक को हम बाहुबली क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे बड़ी वजह है. इसमें सामान्य ट्रकों जैसे 6-8 टायर नहीं बल्कि 416 टायर है.

पंजाब की रिफाइनरी जा रहा ट्रक : आपको बता दें कि ये ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट से करीब 10 महीने पहले निकला था और इसे पंजाब की बठिंडा में स्थित रिफाइनरी जाना है. 416 टायरों वाले इस बाहुबली ट्रक को दो ट्रक आगे से खींच रहे हैं, वहीं एक ट्रक पीछे से धकेल रहा है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रक पिछले 25 दिनों से सिरसा में फंसा हुआ है. इस ट्रक की लंबाई 39 मीटर है.

आखिर क्यों फंसा हुआ है ट्रक ? : अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ये ट्रक आगे बढ़ नहीं पा रहा है और सिरसा में ही फंसा हुआ है. दरअसल विशालकाय ट्रक को आगे ले जाने के लिए सड़क की चौड़ाई कम है जिसके चलते ये ट्रक आगे बढ़ नहीं पा रहा है. इस ट्रक को बठिंडा ले जाने के लिए सिरसा की घग्गर नदी पर एक नई सड़क बनाई जा रही है जिसके लिए कई मजदूर लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी नई सड़क को बनाने में 15 से 20 दिन लगेंगे जिसके बाद ही ये ट्रक बठिंडा के लिए रवाना हो सकेगा.

इंजीनियर ने क्या कहा ? : ट्रक के साथ चल रहे इंजीनियर दिलीप दुबे ने बताया कि ये ट्रक पंजाब के बठिंडा स्थित रिफाइनरी जाएगा. इस ट्रक पर एक इक्विपमेंट लोड है जिसे वहां की रिफाइनरी में अनलोड कर लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि ट्रक करीब 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से निकला था, लेकिन रास्ते में मौसम खराब होने के चलते इसे बीच में रोकना भी पड़ा. फिर ये सिरसा जिले में पहुंच गया है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से आगे नहीं जा पा रहा. ट्रक के साथ 25 से 30 लोग भी चल रहे हैं. अभी तक ये ट्रक रोजाना 12 किलोमीटर की दूरी तय करता आया है. सिरसा में नई सड़क बनने के बाद अब आगे ये ट्रक अपना सफ़र शुरू कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : रफ्तार का कहर, कालका काली माता मंदिर से टकराया बेकाबू टैंकर

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले में खड़ा एक बाहुबली ट्रक जहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है तो वहीं प्रशासन के लिए परेशानी का सबब. ट्रक को हम बाहुबली क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे बड़ी वजह है. इसमें सामान्य ट्रकों जैसे 6-8 टायर नहीं बल्कि 416 टायर है.

पंजाब की रिफाइनरी जा रहा ट्रक : आपको बता दें कि ये ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट से करीब 10 महीने पहले निकला था और इसे पंजाब की बठिंडा में स्थित रिफाइनरी जाना है. 416 टायरों वाले इस बाहुबली ट्रक को दो ट्रक आगे से खींच रहे हैं, वहीं एक ट्रक पीछे से धकेल रहा है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रक पिछले 25 दिनों से सिरसा में फंसा हुआ है. इस ट्रक की लंबाई 39 मीटर है.

आखिर क्यों फंसा हुआ है ट्रक ? : अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ये ट्रक आगे बढ़ नहीं पा रहा है और सिरसा में ही फंसा हुआ है. दरअसल विशालकाय ट्रक को आगे ले जाने के लिए सड़क की चौड़ाई कम है जिसके चलते ये ट्रक आगे बढ़ नहीं पा रहा है. इस ट्रक को बठिंडा ले जाने के लिए सिरसा की घग्गर नदी पर एक नई सड़क बनाई जा रही है जिसके लिए कई मजदूर लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी नई सड़क को बनाने में 15 से 20 दिन लगेंगे जिसके बाद ही ये ट्रक बठिंडा के लिए रवाना हो सकेगा.

इंजीनियर ने क्या कहा ? : ट्रक के साथ चल रहे इंजीनियर दिलीप दुबे ने बताया कि ये ट्रक पंजाब के बठिंडा स्थित रिफाइनरी जाएगा. इस ट्रक पर एक इक्विपमेंट लोड है जिसे वहां की रिफाइनरी में अनलोड कर लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि ट्रक करीब 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से निकला था, लेकिन रास्ते में मौसम खराब होने के चलते इसे बीच में रोकना भी पड़ा. फिर ये सिरसा जिले में पहुंच गया है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से आगे नहीं जा पा रहा. ट्रक के साथ 25 से 30 लोग भी चल रहे हैं. अभी तक ये ट्रक रोजाना 12 किलोमीटर की दूरी तय करता आया है. सिरसा में नई सड़क बनने के बाद अब आगे ये ट्रक अपना सफ़र शुरू कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : रफ्तार का कहर, कालका काली माता मंदिर से टकराया बेकाबू टैंकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.