सिरसा: नगर परिषद सिरसा की टीम ने आज शहर के कई बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजारों में सड़कों पर पड़े दुकानदारों के बोर्ड और सामानों को जब्त कर लिया गया.
इस संबंध में मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार ने कहा कि आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. अब से ये अभियान रोज चलाया जाएगा. आज जिन दुकानदारों ने सड़क पर सामान और बोर्ड इत्यादी रखे थे. उन्हें जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था.
अतिक्रमण के चलते बाजारों में होती है ट्रैफिक की समस्या: नगर परिषद अधिकारी
मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण से बाजार में ट्रैफिक की समस्या रहती है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्हें काफी समय से सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आज अतिक्रमण करने वालों के सामान उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:अतिक्रमण से सिकुड़ रहे कब्रिस्तान, अंतिम संस्कार के लिए जमीन रिजर्व करने की मांग
अपनी दुकान के अंदर ही सामान रखें दुकानदार: नगर परिषद अधिकारी
उन्होंने कहा कि वो दुकानदारों से अपील करते हैं कि वो अपने सामान दुकान के अंदर ही रखें. क्योंकि दुकान के बाहर सामान रखने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़कें जाम हो जाती हैं. जिससे लोगों को बाजारों में निकलना दूभर हो जाता है. उन्होंने कहा कि ये अभियान अब रोज चलेगा. इसलिए लोग अपने सामान दुकान के अंदर ही रखें.
ये भी पढ़ें:हिसार नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों पर 10 गुना बढ़ाया जुर्माना