सिरसा: जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन करण चौटाला ने सोमवार को सिरसा के लघु सचिवालय में शपथ ग्रहण की. जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने उन्हें व वाइस चेयरमैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान करण चौटाला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके का विकास करना है. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को हाउस की पहली बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
सिरसा जिला परिषद की बैठक में पिछले 2 वर्षों में जिला परिषद द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी मांगा जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 2005 में जब सत्ता छोड़ी थी, उस समय सरकार का खजाना भरा हुआ था. लेकिन अब खजाना खाली है. करण ने कहा कि गांवों में इ-लाइब्रेरी और जिम बनाने के लिए फंड्स आया हुआ हैं और उनकी प्राथमिकता यही है कि जल्द से जल्द गांवों में ई लाइब्रेरी और जिम बनवाए जाएं.
पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग, सड़क व हॉर्टिकल्चर निगम के अधीन करने की मांग
करण चौटाला ने कहा कि 16 फरवरी को सिरसा जिला परिषद की बैठक रखी गई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पिछले 2 वर्ष में जिला परिषद द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाए, ताकि बजट के उपयोग के बारे में सही जानकारी मिल सके. सरपंचों द्वारा ई टेंडरिंग का विरोध किए जाने के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि सरपंचों का विरोध जायज है. सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए. करण ने कहा कि वे सरपंचों के साथ हैं.
पढ़ें: बड़खल विधानसभा के भाकरी गांव की सड़कों पर भरा सीवरेज का पानी, स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से लोग नाराज
सरपंचों की हर समस्या के समाधान के लिए वे उनके साथ रहेंगे. करण चौटाला ने कहा कि जैसे प्रदेश का मुखिया मुख्यमंत्री होता है वैसे ही गांव का मुखिया सरपंच होता है. उन्हें उनके अधिकार देने चाहिए. इनेलो द्वारा फरवरी में शुरू की जा रही यात्रा के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि 11 फरवरी तक रोडमैप तैयार हो जाएगा. 7 से 9 फरवरी तक वॉलिंटियर्स की ट्रेनिंग सिरसा में रखी गई है. करण चौटाला ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला पर भी तंज कसते हुए कहा कि इनेलो का एक विधायक ही 45 विधायकों पर भारी है.