सिरसा: जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आज सिरसा में रोष प्रदर्शन किया गया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि विभाग ने जबरन 102 कर्मचारियों को हटा दिया और 150 कर्मचारियों की बदली कर दी गई. ऐसा हम नहीं होने देंगे.
स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी जिला प्रधान सुमित्रा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुंडागर्दी दिखाते हुए हमारे 102 कर्मचारियों को हटा दिया गया है औक 150 के करीब कर्मचारियों की बदली कर दी गई है. उन्होंने बताया कि डीएनईटी के नियमानुसार केवल 25 किलोमीटर के दायरे में ही कर्मचारी की बदली कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: पेयजल और सीवर की समस्या से परेशान लोग, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एक तरफ तो ये कह रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी, तो दूसरी तरफ हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. ये हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. सुमित्रा ने बताया कि आज हमने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया है. अगर समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.