सिरसा: जिले में पिछले एक हफ्ते में 1000 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आमजनों की चिंता बढ़ गई है. रोजाना सिरसा जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है. सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए कोरोना के मरीज का इलाज करने के लिए व्यवस्थायें कर रखी हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर 7 दिन में ही फेफड़ों को कर रही संक्रमित, डॉक्टर से जानिए बचाव का तरीका
सिरसा स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए सिरसा जिला के अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. विभाग की अधिकारियों के अनुसार सिरसा जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सिरसा जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन को सुचारु रूप से सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में कोरोना को देखते हुए 518 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें 242 ऑक्सीजन की अवस्था की गई है. वहीं 42 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नॉन ऑक्सीजन व्यवस्था की गई है. 107 बेड को रिजर्व किया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है हरियाणा सरकार- अतिरिक्त मुख्य सचिव
डिप्टी सीएमओ ने कहा कि लोगों में रेमडेसिवर के लिए भगदड़ शुरू हो गई है. उन लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की भगदड़ न मचाएं. कोरोना के मरीजों को जरूरत के हिसाब से ट्रीटमेंट किया जाएगा.
सिरसा जिले के लिए अगले 2 हफ्ते बेहद गम्भीर हैं. सिरसा जिला में 35 बेड की और व्यवस्था की गई है. सिरसा जिले में 107 बेड रिजर्व किए गए हैं. सिरसा में अगले दो-तीन हफ्तों मे कोरोना के ज्यादा केस आने की संभावना है. प्राइवेट अस्पताल भी कोरोना के केस बढ़ने के बाद मदद के लिए तैयार हैं.