सिरसाः प्रदेश के ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि जेल के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए कई सुझाव आए हैं. उन्होंने कहा कि इन सुझावों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है, अब मुख्यमंत्री इस पर अपना फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं.
प्रशासन को किया जा रहा चुस्त-दुरुस्त - रणजीत सिंह चौटाला
फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली द्वारा पुलिस पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन में किसी भी फेरबदल पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में फेरबदल करना गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार प्रदेश में प्रशासन को लगातार चुस्त-दुरस्त करने के लिए काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- ईटीवी भारत की खबर का असर, सड़े हुए गेहूं के सैंपल लेने पहुंचे एसडीएम
कष्ट निवारण समिति की बैठक में तेजी से निपटने हैं मामले - रणजीत सिंह चौटाला
उन्होंने कहा कि नई गठबंधन सरकार में कुछ नए विधायक है, कई बार इस तरह के मामले आ सकते हैं, लेकिन सभी मामले पटरी पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में तेजी से मामले निपटाए जाते हैं, उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक एक प्रशासनिक कोर्ट का काम करती है और इसमें जितनी ज्यादा शिकायतें आएंगी, उतना ही आमजन को फायदा मिलेगा और साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी ठीक से काम करेंगे.
कैदियों को सुधारने पर सरकार का जोर - रणजीत सिंह चौटाला
सिरसा जेल में प्रताड़ना को लेकर एक बन्दी के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पर कैबनिट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जेल में किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि केवल संगीन अपराधों के जुर्म में बंद कैदियों पर नजर रखी जाती है और एहतियात बरती जाती है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कैदियों को सजा में रखने की बजाय सुधारने पर जोर दे रही है.
ये भी पढ़ेंः- नोएडा पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा मार्का शराब भी बरामद