सिरसा: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत हैं. किसान पिछले लंबे समय से दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठे हैं. पंजाब के बाद दूसरा पक्का मोर्चा सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसानों द्वारा लगाया गया है.
सरकार द्वारा एफसीआई के सरकारी गोदामों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है. जिसके चलते रविवार को किसानों द्वारा एफसीआई बचाओ अभियान के तहत सिरसा में बनी एफसीआई एजेंसियों का सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक धरना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिरसा: मंडी में आए किसान प्राइवेट फर्मों पर बेच रहे हैं अपनी फसल, बोले- सरकारी खरीद से अच्छे मिल रहे हैं दाम
किसान नेता सतपाल सिंह ने बताया की सरकार द्वारा एफसीआई की सरकारी एजंसियों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है. उसी के विरोध स्वरूप संयुक्त किसान मोर्चा के आदेशानुसार सोमवार को एफसीआई एजेंसियों के आगे सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक धरना दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग का निजीकरण करने जा रही है. जिसका किसान वर्ग मरते दम तक विरोध करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: सिरसा: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
किसान नेता ने बताया की सरकार मानने को तैयार नहीं है. सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. उन्होंने बताया आंदोलन लंबा चलेगा. क्योंकि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते. तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे. उसके लिए हमें चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े.