सिरसा: हरियाणा में किसानों की तरफ से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को जोरदार विरोध झेलना पड़ रहा है. रविवार को सिरसा की चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) में सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) और जिलाध्यक्ष आदित्य देवी लाल द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुंचना था. लेकिन जैसे ही किसानों को सुनीत दुग्गल के आने की भनक लगी वो भारी संख्या में एकत्रित यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
कुछ किसान काले झंडे लेकर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी में भी घुस गए. लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने तीन किसानों को हिरासत में ले लिया. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्ववारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विश्वविद्यालय के दोनो गेट्स को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है. वहीं हर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत
विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि हमें जैसे ही पता लगा की बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और अन्य बीजेपी नेता विश्वविद्यालय में आ रहे हैं तो हम भी यहां पहुंच गए. लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारे किसान साथियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं. हमारे साथी यूनिवर्सिटी के अंदर थे और उन्हें पुलिस ने उठा लिया है जो कि सरासर गलत है. किसानों ने कहा कि अगर जल्द हमारे साथियों को छोड़ा नहीं गया तो हम थाने का घेराव करेंगे.