सिरसा: पूरे हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान शहर में धारा 144 लगी हुई है. शहर की दुकानें दोपहर 12 बजे बंद हो जाती है. सड़के खाली हो जाती हैं, लेकिन लगातार नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. ऐसा ही नजारा शुक्रवार शाम को हुडा स्थित किसान चौक पर देखने को मिला.
किसान आंदोलन पर बन रही स्थितियों और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक गाने की शूटिंग की जा रही थी. किसान बरनाला रोड से शूटिंग देखना चाहते थे. इसके लिए पुलिस के सुरक्षा चक्र को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. किसानों की भीड़ गाने की शूटिंग के लिए किसान चौक पर इकट्ठा हो गई.
ये पढ़ें- पंजाबी सिंगर हरभजन मान पहुंचे सिंघु बॉर्डर, किसानों के समर्थन में गाया गाना
सवालों से बचते नजर आए किसान नेता
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने भी बताया कि एक गाने की शूटिंग की जा रही थी. हालांकि शूटिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ने के सवाल से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसानों पर गाना शूट किया जा रहा है. किसान सिर्फ सहयोग करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने किसी तरह के नियमों को नहीं तोड़ा.
ये पढ़ें- सिरसा में उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर किसानों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की
पुलिस ने लगाया बैरिकेड्स, फिर भी हुई शूटिंग
डीएसपी आर्यन चैधरी, सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और किसानों को नियमों की पालना के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने इसकी कोई परवाह नहीं की. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के पास किसान जुट गए और शूटिंग के लिए बैरिकेड्स खोलने की अपील की. लंबे समय तक जद्दोजहद के बाद भी बैरिकेड्स नहीं खोले गए. इसके बाद किसानों ने किसान चौक पर ही शूटिंग की.