सिरसा: दूसरे कार्यकाल की अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये देने पर मुहर लगा दी है. इस योजना का लाभ चाहें अमीर हो या गरीब सभी वर्ग के किसान उठा सकते हैं.
सभी किसान उठा सकेंगे फायदा
पीएम मोदी के इस तोहफे पर किसानों से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा ये बहुत अच्छा फैसला है. अब सभी किसान भाई इसका फायदा उठा सकेंगे.
- सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत से डेढ़ गुना करने की घोषणा की है
- सभी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे
- किसानों के खाते में तीन किश्तों में पैसे जाएंगे
- इसका फायदा देश के 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा
- 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू हुई है
- किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था
- 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है