सिरसा:जिले में सर्व कर्मचारी संघ द्वारा बिजली मंत्री के आवास का घेराव किया गया है. बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी 21 मांगों को लेकर बिजली मंत्री के आवास का घेराव किया है.सर्व कर्मचारी संघ ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की है.
बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है.सर्व कर्मचारी संघ का कहना है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
सर्व कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार द्वारा इन सभी मांगों को मान लिया गया है लेकिन इन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. सर्व कर्मचारी संघ ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर आज बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव किया है.
बता दें कि पुलिस प्रशासन और एसडीएम द्वारा कर्मचारियों को बाल भवन के पास रोक लिया गया. लेकिन कर्मचारी नहीं रुके और बाबा भूमणशाह चौक की ओर रवाना हुए. बाबा भूमणशाह चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा मंत्री के आवास के लिए जाने वाले रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कैथल: निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ और किसानों ने किया प्रदर्शन
कर्मचारियों ने बाबा भूमणशाह चौक पर प्रदर्शन किया और मंत्री रणजीत चौटाला के पीए को अपना ज्ञापन सौंपा.कर्मचारियों ने बताया कि 14 अप्रैल को हमें बातचीत के लिए बुलाया है. यदि बातचीत से हमारी समस्याओं का हल नहीं निकलता है तो हम दोबारा से प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा विभाग में काम करने वाले पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन