सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे बुजुर्ग किसान को जबरन शराब पिलाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. 80 साल के बुजुर्ग किसान को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धरना दे रहे हैं. राम कुमार नाम का 80 साल का बुजुर्ग किसान भी कई दिनों से धरने पर बैठा था. देर शाम जब को जब घायल किसान आराम करने स्टेडियम में बने टैंट में पहुंचा तो वहां कुछ लोगों ने पहले उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बीजेपी का झंडा हटाकर तिरंगा लगाने पर किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बुजुर्ग किसान ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद बुजुर्ग किसान को पुलिस ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं इस घटना के बाद से किसानों ने रोष बना हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
किसानों ने दी रोड जाम की चेतावनी
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रल्हाद सिंह भारूखेड़ा ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद किसानों की ओर से पुलिस को हमलावरों के बारे में सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. किसानों ने पुलिस को सिरसा रोड जाम करने की चेतावनी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और किसानों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
घायल किसान राम कुमार ने बताया कि पहले दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद स्टेडियम में बैठे दूसरे किसानों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया था, लेकिन उसके बाद दोनों युवक कुछ और लोगों के साथ वहां आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़िए: संसद मार्च पर एक मत नहीं किसान, गुरनाम चढूनी ने मांगे सुझाव
जब सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान पर हुए हमले के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.