सिरसा: प्रदेश में लॉकडाउन के दूसरे चरण में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में मूवमेंट पास को लेकर मांग तेज़ हो गई. अधिकतर मूवमेंट पास की मांग बीवी को मायके से लाने के लिए की जा रही है. पास जारी करने वाले अधिकारी का कहना है कि 30 से 35 प्रतिशत केस घरेलू प्रॉब्लम बताकर मांग की जा रही है.
वहीं प्रदेश सरकार की हिदायतें हैं कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल प्रॉब्लम को देखते हुए ही जरूरी पास जारी किए जा रहे हैं और नार्मल अवस्था में एप्लीकेशन कैंसल की जा रही है. गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता भरत सिंह के अध्यक्ष्ता में पास जारी करने वाली कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
भरत सिंह ने बताया कि ज्यादातर पास की मांग अपनी पत्नी और बच्चों को मायके से लाने के लिए की जा रही है. भरत सिंह का कहना है कि केवल उन्हीं लोगों को पास जारी किये जा रहे हैं. जिनकी मेडिकल प्रॉब्लम और डॉक्टर्स द्वारा रिकमेंड किया गया है. भरत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.