सिरसा: गुरुवार को सिरसा जिले में कोरोना वायरस के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं सिरसा में कोरोना के कारण पहली मौत भी हुई है. 65 वर्षीय महिला ने कोरोना के सामने दम तोड़ दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. महिला का बेटा और दो अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं.
जिले में 13 नए मामलों से अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 174 हो गया है. जिसमें से 102 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 72 है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिरसा में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 25 मामले सामने आए हैं.
सिरसा नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र नैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. अगर लोग अब भी नहीं संभले तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने जेसीडी कॉलेज को कोविड -19 अस्पताल बना दिया है जहां 100 बेड की सुविधा है.
गुरुवार दोपहर तक मिले 314 नए कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 314 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
314 नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19004 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 4585 हो गए हैं. आज सबसे ज्यादा 98 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6474 और एक्टिव मरीज 1084 हो गए हैं.