सिरसा: जिले में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. सिरसा में मंगलवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज जो 4 केस सामने आए हैं उनमें से तीन डबवाली स्थित प्रेम नगर इलाके के हैं और एक गांव नीमला में मिला है.
नीमला में जो शख्स पॉजिटिव पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है. ये शख्स 16 मई को दिल्ली से नीमला लौटा था. प्रेम नगर में मिले पॉजिटिव लोगों में एक दंपती शामिल है. इन सभी को सिरसा नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
अब सिरसा में एक्टिव केसों की संख्या 36 हो गई है. 3 मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किए गए हैं जबकि 33 मरीजों का उपचार सिरसा के नागरिक अस्पताल में चल रह है. ये जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र नैन ने दी है.
सिरसा के सीएमओ डॉ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में मंगलवार मिले 4 कोरोना पॉजिटिव केसों में तीन डबवाली के प्रेमनगर स्थित कंटेनमेंट जोन से हैं जबकि एक मरीज गांव नीमला से है. नीमला वाला मरीज 16 मई को दिल्ली से वापास लौटा था.
उन्होंने बताया कि सिरसा में अब तक कुल 47 मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 11 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं और 36 एक्टिव केसों का सिरसा कोविड अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अचानक क्यूं फूटा 'कोरोना बम', ये हैं पांच बड़ी वजह