सिरसा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सिरसा में कांग्रेस के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कालांवली के विधायक शीशपाल केहरवाला के साथ कांग्रेस समर्थकों ने नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने सिरसा बाल भवन के पास महिला कॉलेज के बाहर धरना भी दिया. उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सिरसा के लघु सचिवालय में सीटीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
इस मौके पर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों से केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग बराबर हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस नेताओं से केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में जल्द कमी करें. ताकि आमजन को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है केंद्र सरकार- कुमारी सैलजा
बता दें कि 21 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने के बाद रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन सोमवार को फिर से तेल कंपनियों ने तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. हरियाणा में सोमवार को 5 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.