सिरसाः पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सिरसा के चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी और राजकीय महिला कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महिला कॉलेज में 2 मिनट का मौन रख पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वही चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया.
छात्र-छात्राओं ने गाए देशभक्ति गीत
कार्यक्रम में डीएसपी आर्यन चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस श्रद्धांजलि समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए. शहीदों को समर्पित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ तेजाराम ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की वर्षगांठ के पर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजली दिया गया है और शोक-सभा का आयोजन किया गया है.
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
शोक-सभा में समस्त महाविद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजली भेंट की. महिला कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि आज सभी ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि हम शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि वो भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर
पुलवामा हमले की बरसी
आज ही के दिन 1 साल पहले देश के इतिहास में काला दिन उस समय शामिल हो गया जब आतंकवादियों द्वारा हमारे सैनिकों पर हमला कर दिया और उस हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों को देखकर हर किसी की आंखें नम थी आज उस हमले को पूरा 1 साल हो गया है. आज सभी देशवासी नम आंखों से हमले की पहली बरसी पर उन 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.