सिरसा: जिले की सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरों पर कार्यवाही करते हुए सात चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुड़िया खेड़ा निवासी के रूप में हुई है.
सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गुड़िया खेड़ा में तीन लड़के कुछ दिनों से बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं. सीआईए टीम कार्यवाही करते हुए गुड़िया खेड़ा पहुंची तो तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आते दिखे. युवकों को काबू करके बाइक के कागजात चेक किए गए तो मोटरसाइकिल चोरी सुधा पाया गया.
ये भी पढ़ें- सुनपेड़ मामले में सभी 11 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने किया आरोपमुक्त
पूछताछ के बाद तीनों ने बताया कि उनके पास और भी चोरी के मोटरसाइकिल है जो बरामद करवा सकते हैं. पुलिस ने छह और मोटरसाइकिल रोहताश के घर से बरामद किए हैं. प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा.