सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) में हर बार होली से 2-3 दिन पहले छात्र-छात्राओं द्वारा आपस में होली खेलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आउट साइडर में काफी संख्या में सीडीएलयू कैंपस में आकर हुड़दंगबाजी करते हैं. गाड़ी के स्पीकर की आवाज तेज कर हर कोई होली के रंगों में खो जाता है, लेकिन इस बार सीडीएलयू में ये सब कुछ देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़े- एक अप्रैल से शुरू होगी गेंहू की खरीद, कैथल में बनाए गए 39 सेंटर
सीडीएलयू प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने पर रोक लगा दी है और बाहर के लोगों का प्रवेश तो पूरी तरह से बंद कर दिया है. सीडीएलयू कैंपस में होली के नाम पर हुड़दंग बाजी को रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
सीडीएलयू में केवल यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति है. विद्यार्थियों के अलावा किसी भी शख्स को सीडीएलयू में घुसने नहीं दिया जा रहा. कोई जबरदस्ती न कर सके, इसके लिए सीडीएलयू प्रशासन ने पुलिस का सहयोग भी लिया है. विवि के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़े- भिवानी की शुभावी का कमाल, अमेरिका में PHD के लिए मिली 3.33 लाख डॉलर की छात्रवृति
गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर आउट साइडरों का तांता लगा रहा. बाहर से आए हुए युवा अंदर जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने इन्हें बाहर से ही भगा दिया. आउट साइडरों ने अंदर जाने के काफी बहाने सुरक्षा गार्ड को बताए लेकिन सुरक्षा गार्ड ने साफ कह दिया कि सीडीएलयू कैंपस में किसी बाहरी शख्स को अंदर नहीं जाने दिया जा सकता.