सिरसा: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला प्रीत नगर क्षेत्र से सामने आया है. बता दें कि चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए नगदी और आभूषण चुरा लिये हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
मकान मालकिन नीलम रानी ने बताया कि मैं परिवार सहित रिश्तेदारी में गई हुई थी. इसका फायदा उठाकर चोरों ने मेरे मकान का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण चोरी कर लिए हैं. नीलम रानी ने बताया कि घर लौटने पर मुझे घटना के बारे में पता चला.
ये भी पढ़ें: नूंह: हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस ऑब्जर्वर
नीलम रानी ने बताया कि हमने पुलिस को शिकायत दे दी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: निकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, परिजनों ने की फांसी की मांग, 26 मार्च को सजा का एलान