सिरसा: बरुवाली नहर में देर रात गांव ढूकड़ा के पास अचानक दरार आ गई और नहर टूट गई. नहर टूटने की सूचना किसानों ने ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नहर को पाटने का काम शुरू किया.
नहर टूटने के कारण सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्र हो गई. वहीं पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है. किसान राजेंद्र कुमार और जगदीप कुमार ने बताया कि ढूकड़ा गांव में बरुवाली नहर टूट गई जिसके कारण सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई.
ये भी पढ़िए: दुश्मनी निकालने के लिए खुद पर हमला कराया, खुद ही शिकायत की और अब हो गया फरार
उन्होंने कहा कि नहर के टूटने से किसानों की गेहूं की फसल खराब हो गई है. उन्होंने सरकार से जल्द मुआवजे की मांग की है. उन्होंने सिंचाई विभाग पर नहर की सफाई नहीं करवाने का आरोप लगाया जिस कारण ये नहर टूटी है.
वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि ओवरफ्लो होने से टूटी है. नहर की दरार को पाटने का काम शुरू करवा दिया गया है. वहीं उन्होंने किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई करवाने के लिए भी अपने स्तर पर प्रयास किए जाने की भी बात कही.
ये भी पढ़ेंः देखिए गृहमंत्री अनिल विज के जिले के सरकारी स्कूल का हाल, यहां 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं 5 टीचर