सिरसा: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों के लोग जो दूसरे राज्यों के अलग-अलग जिलों में फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. सिरसा का अगर कोई युवक किसी दूसरे राज्य में फंस हुआ है और अपने घर आना चाहता है. उनके लिए प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं.
सिरसा प्रशासन बाहर फंसे लोगों को घर लाने के लिए हर संभव मदद कर रहा है. प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर 1950 और हॉरट्रोन के कॉल सेंटर नंबर 1100 जारी किया गया है. इसके अलावा वेबसाइट भी जारी की गई है (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) जिस पर अपनी ऑनलाइन जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
जिला राजस्व और नोडल अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे श्रमिक अपने साथ रह रहे अन्य श्रमिकों की संख्या की जानकारी को भी सांझा कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रमिक सिरसा आना चाहता है या सिरसा से दूसरे राज्यों में स्थित अपने घर वापिस जाना चाहता है, तो वे इन नंबर पर सूचना भिजवा सकते हैं. जिससे प्रशासन आगामी सूची भेज सके.