सिरसा:जिले में सीआईए को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गांव प्रतापनगर क्षेत्र से दो युवकों को 25 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ काबू किया गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमरजीत सिंह और कुलवंत के रूप में हुई है.सीआईए प्रभारी प्रदीप ने बताया कि उप निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम चेकिंग के दौरान गांव प्रतापनगर क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगे. शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू किया गया और उनकी तलाशी ली गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: 900 ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान युवकों से 25 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है.प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता कर तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है.