सिरसा: ऐलनाबाद के संतनगर गांव में पिछले दिनों गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के मामले में गिरफ्तार तीन भाइयों को ऐलनाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई. जमानत मिलने से गुस्साए सिख समुदाय के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए सुबह 11 बजे शहर के सिरसा रोड स्थित कोर्ट कांप्लेक्स के मुख्य दरवाजे को बंद कर धरना दिया.
गुस्साए सिख समुदाय के लोगों ने अदालत के मुख्य गेट को पूरी तरह बंद कर दिया, जिस कारण अदालत और तहसील में अपने काम के लिए आए लोगों को भी करीब दो घंटे तक अंदर ही रहना पड़ा और बाहर खड़े लोग अंदर नहीं जा पाए. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेबस नजर आया.
गुस्साए सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि 21 अगस्त को संतनगर की ढाणी चेलियावाली में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना से सिखों की भावनाओं को आहात पहुंचा है, लेकिन आज इस मामले के तीन आरोपियों को ऐलनाबाद अदालत ने जमानत दे दी है. जिससे सिख समाज आह्त हुआ है.
ये भी पढ़िए: विधानसभा के बाहर NSUI का प्रदर्शन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग
मौके पर सूचना पाकर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे ऐलनाबाद डीएसपी जगत सिंह, थाना प्रभारी ओमप्रकाश, डीएसपी सिरसा आर्यन चौधरी ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए आरोपियों पर दो और धाराएं 153 और 153ए लगाने का आश्वासन दिया. डीएसपी जगत सिंह ने आश्वासन दिया कि अगर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को और भी सुबूत मिलते हैं तो उनकी जमानत जेल से बाहर आने से पूर्व ही रद्द करवा दी जाएगी. पुलिस के आश्वासन देने के बाद आक्रोशित सिख समुदाय के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कोर्ट कांप्लेक्स का मुख्य दरवाजा खोलने दिया और धरना समाप्त किया.