सिरसा: सर्व कर्मचारी के प्रदेश इकाई के आह्वाहन पर अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करवाने और अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद कर्मचारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर मांग पत्र सौंपने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही शाहिद भगत सिंह स्टेडियम के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़िए: सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति
सरकार पर अनदेखी का आरोप
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया कि लंबे समय से गठबंधन सरकार को कर्मचारियों की मांगों को लेकर आवगत कराया जा रहा है, लेकिन सरकार जान बूझकर मांगों की अनदेखी कर रही है.
कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
मदन लाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को जल्द नहीं मानती है तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी.