सिरसा: जिले में छात्र संगठन इनसो का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. जिससे कि कोरोना काल में लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर भी जागरूक किया.
इस दौरान जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने कहा कि इनसो पिछले 18 सालों मे ना केवल छात्रों के हित के लिए काम कर रही है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी आगे है. कोरोना काल में भी इनसो ने लोगों को खाना और उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराई हैं.
वहीं इनसो नेता अमन गिल और योगेश शर्मा का कहना है कि इनसो के गठन से लेकर अब तक ग्रामीण आंचल से शहर में स्थापित कॉलेज आने वाली छात्राओं के लिए फ्री में बसों की व्यवस्था, महंगी फीस के खिलाफ संघर्ष, छात्र संघ के चुनावों की बहाली और कोरोना काल में लोगों के लिए परीक्षाओं की परेशानी को भी हल किया है.
ये भी पढे़ं:-राम मंदिर भूमि पूजन पर CM का ट्वीट, 'आज हमारा जन्म सफल हुआ'
साथ ही उनका कहना है कि भविष्य में भी इनसो अपने सार्थक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा. उन्होंने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस से एक दिन पहले छात्र संगठन इनसो और जेजेपी मिलकर शहर में पौधारोपण और जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस कैंप में 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया.