ETV Bharat / state

इनसो के स्थापना दिवस पर छात्रों ने चलाया सैनिटाजेशन अभियान

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:29 PM IST

इनसो और जेजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सिरसा के विभिन्न बाजारों को सैनिटाइज किया. साथ ही कोरोना को लेकर लोग भी जागरूक किए.

sanitation campaign on inso's 18th foundation day in sirsa
सैनिटाजेशन अभियान सिरसा

सिरसा: जिले में छात्र संगठन इनसो का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. जिससे कि कोरोना काल में लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर भी जागरूक किया.

इस दौरान जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने कहा कि इनसो पिछले 18 सालों मे ना केवल छात्रों के हित के लिए काम कर रही है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी आगे है. कोरोना काल में भी इनसो ने लोगों को खाना और उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराई हैं.

इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर छात्र और जेजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया सैनिटाजेशन अभियान

वहीं इनसो नेता अमन गिल और योगेश शर्मा का कहना है कि इनसो के गठन से लेकर अब तक ग्रामीण आंचल से शहर में स्थापित कॉलेज आने वाली छात्राओं के लिए फ्री में बसों की व्यवस्था, महंगी फीस के खिलाफ संघर्ष, छात्र संघ के चुनावों की बहाली और कोरोना काल में लोगों के लिए परीक्षाओं की परेशानी को भी हल किया है.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर भूमि पूजन पर CM का ट्वीट, 'आज हमारा जन्म सफल हुआ'

साथ ही उनका कहना है कि भविष्य में भी इनसो अपने सार्थक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा. उन्होंने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस से एक दिन पहले छात्र संगठन इनसो और जेजेपी मिलकर शहर में पौधारोपण और जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस कैंप में 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया.

सिरसा: जिले में छात्र संगठन इनसो का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. जिससे कि कोरोना काल में लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर भी जागरूक किया.

इस दौरान जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने कहा कि इनसो पिछले 18 सालों मे ना केवल छात्रों के हित के लिए काम कर रही है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी आगे है. कोरोना काल में भी इनसो ने लोगों को खाना और उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराई हैं.

इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर छात्र और जेजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया सैनिटाजेशन अभियान

वहीं इनसो नेता अमन गिल और योगेश शर्मा का कहना है कि इनसो के गठन से लेकर अब तक ग्रामीण आंचल से शहर में स्थापित कॉलेज आने वाली छात्राओं के लिए फ्री में बसों की व्यवस्था, महंगी फीस के खिलाफ संघर्ष, छात्र संघ के चुनावों की बहाली और कोरोना काल में लोगों के लिए परीक्षाओं की परेशानी को भी हल किया है.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर भूमि पूजन पर CM का ट्वीट, 'आज हमारा जन्म सफल हुआ'

साथ ही उनका कहना है कि भविष्य में भी इनसो अपने सार्थक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा. उन्होंने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस से एक दिन पहले छात्र संगठन इनसो और जेजेपी मिलकर शहर में पौधारोपण और जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस कैंप में 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.