सिरसा: कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए रोडवेज विभाग मुस्तैद नजर आ रही है. सिरसा रोडवेज डिपो में बेड़े की सभी बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. रूटों पर से वापस आने के बाद बसों को अच्छी तरह से धोया जा रहा है. खासतौर पर लंबे रूटों पर चलने वाली बसों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रोडवेज में फेरा लगाकर वापस लौटते ही बस की सफाई के साथ सैनिटाइज भी किया जाता है. इस अभियान की देखरेख विभाग के जीएम खूबी राम कौशल कर रहे हैं. रोडवेज महाप्रबंधक को खूबी राम कौशल ने बताया कि सिरसा बेड़े में शामिल सभी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण न फैले और बसों में सुरक्षित सफर हो सके.
विभाग के जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि सुबह शाम दोनों शिफ्ट में चलने वाली बसों को अच्छी तरह साफ किया जा रहा है. विशेष तौर पर लंबे रूटों पर चलने वाली बसों पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिचालकों को बार बार हाथ धोने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि परिचालक बार-बार सवारियों के नजदीक जाता है और टिकट काटने के दौरान लोगों से उसका सम्पर्क होता है जिससे उसके संक्रमण में आने के चांस ज्यादा हो जाते हैं इसीलिए सभी परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है.
आपको बता दें कि सिरसा रोडवेज डिपो के बेड़े में करीब 195 रोडवेज की बसें हैं. जिसमे से करीब 80 बसें लंबे रूटों पर चलती हैं. जबकि 100 से ज्यादा बसें लोकल रूटों पर दौड़ती हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम फैसला लिया है.
ये भी जानें- पलवल: शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन