सिरसा: मंगलवार को सिरसा में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं. कोहरे के चलते सिरसा सड़क हादसे में दो स्कूल वैन, दो गाड़ियों, एक प्राइवेट बस और दो बाइक में टक्कर हुई. जिसमें 5 से 6 स्कूली बच्चों सहित कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल सिरसा में जारी है.
ये हादसा लहरावली ढाणी गांव सिरसा के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. राहगीरों ने बताया कि कोहरा ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ है. कई वाहन आपस में टकरा गए. इनमें दो स्कूली वैन भी शामिल रही. फिलहाल इस सड़क हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है. यहां एक प्राइवेट बस ने दो कारों को भी टक्कर मार दी. जिससे कार चालक को चोटें लगी हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में तीन बदमाशों ने कैब लूटी, विरोध करने पर ड्राइवर को मारी गोली
खबर है कि प्राइवेट बस सिरसा से बणी रूट की बताई गई है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर एक फिर से मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. ठंड ने घने कोहरे के साथ फिर से मैदानी इलाकों में दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से हादसों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं.