सिरसा: नटार गांव के सीवर में गिरे व्यक्ति को ढूंढने के लिए चलाए गए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को 110 घंटों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया है. एनडीआरएफ की टीम अब गांव नटार से लेकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पड़ने वाले सभी मेनहोल को खोल कर उनकी दोबारा जांच कर रही है.
बता दें कि नटार गांव में बुधवार रात को सीवर में 2 लोग गिर गए थे. जिसमें से एक व्यक्ति पूर्ण चन्द को निकाल लिया गया था, जिसकी हिसार में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं संदीप उर्फ काला सिंह की तलाश करीब 110 घंटे से जारी है. पहले स्थानीय प्रशासन ने लापता व्यक्ति की तलाश की. फिर सेना को बुलाया गया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो फिर एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्री निवास ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. गांव से लेकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सभी 43 मेन होल को चेक कर लिया है और अभी तक व्यक्ति का सुराग नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अब नए प्लान के साथ दोबारा से पूरे सीवर लाइन को चेक किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सिरसा: 84 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला सीवर में गिरे किसान का शव
वहीं एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने सभी सीवर होल को चेक किया है. टीम के सदस्य मेल होल में 30-30 फुट अंदर जाकर मैन्युअली जांच कर रहे हैं और अब आगे सीवर लाइन की जालियों की जांच की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही व्यक्ति को तलाश लिया जाएगा.