सिरसा: सिरसा में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन जिले से किसी ना किसी आपराधिक गतिविधि की खबर सामने आ ही जाती है. हालांकि पुलिस प्रशासन आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लए लगातार तत्पर है. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार को सिरसा में फिरौती मांगने के जुर्म में तीन अपराधियों को धर दबोचा (Ransom seeking accused arrested in Sirsa) है. गिरफ्तार आरोपियों ने सिरसा के एक मोबाइल विक्रेता से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. वहीं पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है. पूरे मामले की कनेक्शन पाकिस्तान से भी जुड़े हुए बताए जा रहे है.
सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि 3 मार्च को शहर की द्वारकापुरी में स्थित मोबाईल विक्रेता से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना को सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया था. जिसमें शहर थाना सिरसा तथा साइबर सेल को भी शामिल किया गया था. डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए सिरसा की टीम ने इस सम्बध में महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खगांला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकडे गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमान्ड हासिल किया जाएगा और रिमान्ड अवधि के दौरान इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार किये गए उपरोक्त सभी आरोपियों की जान-पहचान सोशल मीडिया पर अली अहमद नाम के व्यक्ति से हुई थी. जिसनें अपने आप को अफ्रीका व पाकिस्तान का नागरिक (Pakistan connection of ransom in Sirsa) बताया था, जिस बारे में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- कैथल और कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त छापेमारी, लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश
डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि पकडे गए आरोपियों ने एक साजिश के तहत अली अहमद से व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क किया था और अली अहमद ने व्हाट्सएप कॉल से मोबाईल विक्रेता प्रदीप कुमार निवासी बेगु रोड सिरसा से 10 लाख रुपये की फिरौती मागीं थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि फिरौती की राशि सभी आरोपियों ने आपस में बांटने की योजना बनाई थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी सेंट्रल जांच एजेंसी को भी भेज दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP