सिरसा: हरियाणा के कई जिलो में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी है. इस पर मनोहर सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि अभय चौटाला ने जिन इलाकों का जिक्र किया है, वहां नशे की समस्या है. मैंने इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज से चर्चा की है.
अभय चौटाला का मुख्यमंत्री को पत्र
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि हरियाणा के कई जिले जिनमें सिरसा, फतेहाबाद जैसे कई जिले शामिल हैं, वहां नशे की गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि जहां नशे का प्रकोप ज्यादा है. उन इलाकों में सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
अभय चौटाला की बातों को ठहराया सही
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला ने जो कहा है वो सही है, उन्होंने कहा कि रोहतक - सोनीपत की बजाय इस इलाके में नशे की समस्या ज्यादा है. ये बॉर्डर एरिया पर है, समय- समय पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:- BJP-JJP की 33 चुनावी घोषणाएं समान, कई वादों को लेकर फंसा पेंच
नशे की समस्या से विज को कराया अवगत
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार में कुछ ज्यादा नहीं कह सकता है, प्रदेश का गृह विभाग अनिल विज के पास है. मैनें उन से नशे के मुद्दे पर चर्चा की है. मेरी कोशिश है कि अनिल विज को यहां बुलाकर उनको इस समस्या से अवगत कराया जाए.