सिरसा: जिले में रविवार को 11 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं का शिलान्यास हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व सिरसा के विधायक गोपाल कांडा द्वारा किया गया. सिरसा की ई-दिशा केंद्र में 42 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इसमें 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार मजबूती से काम कर रही है और मजबूती से ही प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं. बिजली मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश में गर्मियों के मौसम में बिजली के कट नहीं लगेंगे.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर को मिली 20 करोड़ रुपये की दो विकास परियोजनाओं की सौगात
उन्होंने कहा कि 2 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य बिजली विभाग द्वारा रखा गया है. बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 5 जिलों में सवा दो लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है और बाकी कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में पारदर्शिता लाने के लिए विभाग द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं.