सिरसा: कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही रणजीत चौटाला ने जबतक इस महामारी के प्रकोप पर काबू नहीं पा लिया नहीं जाता, तब तक अपनी सैलरी रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिरसा में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं आएगी. मेरे दोनों फोन नंबर ऑन हैं, कोई व्यक्ति किसी भी वक्त मुझे कॉल कर सकता है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि जो गरीब लोग इस दौरान खाना नहीं जुटा पा रहे हैं, उनके लिए भी खाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि सिरसा में प्रशासनिक अधिकारी 2000 लोगों के लिए प्रतिदिन राशन बांटने का काम कर रहे हैं. इसके साथ सामाजिक संस्था, गुरुद्वारा साहब की ओर से भी लंगर चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: अंबाला में जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की एक आवाज पर आज पूरा देश उनको अनुसरण कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी लोग घरों में ही रह रहे हैं और प्रशासन गंभीरता से कोरोना से लड़ाई लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.