ETV Bharat / state

'सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले मेरे घर के दरवाजे' - सिरसा रणजीत चौटाला

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि इस नाजुक घड़ी में उनके घर के दरवाजे सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. कोई मदद के लिए आएगा तो इसकी मदद जरूरी की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:13 PM IST

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि सिरसा जिले में आपातकालीन स्थितियों में कोई भी प्रवासी और गरीब परिवार के सदस्य को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस नाजुक घड़ी में उनके घर के दरवाजे सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.

उन्होंने पलायन कर रहे लोगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें देखकर प्रभावित हो गए हैं और पैदल ही अपने गांव को निकल रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. बहुत ज्यादा कठिन कार्य है, पता नही रास्ते में उन्हें खाना मिले या नहीं मिले. लोग 1100 किलोमीटर तक पैदल ही निकल रहे हैं.

'सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले मेरे घर के दरवाजे'

उन्होंने पलायन कर रहे मजदूरों से अपील की है कि उन्हें घबराकर कही जाने की जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत का हर सामान उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके बाद जरूरत मंद व्यक्ति को तत्काल दवाई , खाना , राशन , और छत जैसी सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी व्यक्ति को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

उन्होंने कहा कि सिरसा में उन्होंने आज अधिकारियों के साथ मीटिंग की है, जिसमें अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सिरसा जिले में किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या हो तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के पांचों हलकों में उनके कार्यकर्ता अब तक 30000 से ज्यादा लोगों को मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवा चुके हैं.

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि सिरसा जिले में आपातकालीन स्थितियों में कोई भी प्रवासी और गरीब परिवार के सदस्य को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस नाजुक घड़ी में उनके घर के दरवाजे सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.

उन्होंने पलायन कर रहे लोगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें देखकर प्रभावित हो गए हैं और पैदल ही अपने गांव को निकल रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. बहुत ज्यादा कठिन कार्य है, पता नही रास्ते में उन्हें खाना मिले या नहीं मिले. लोग 1100 किलोमीटर तक पैदल ही निकल रहे हैं.

'सिरसा वासियों के लिए 24 घंटे खुले मेरे घर के दरवाजे'

उन्होंने पलायन कर रहे मजदूरों से अपील की है कि उन्हें घबराकर कही जाने की जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत का हर सामान उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके बाद जरूरत मंद व्यक्ति को तत्काल दवाई , खाना , राशन , और छत जैसी सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी व्यक्ति को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

उन्होंने कहा कि सिरसा में उन्होंने आज अधिकारियों के साथ मीटिंग की है, जिसमें अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सिरसा जिले में किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या हो तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के पांचों हलकों में उनके कार्यकर्ता अब तक 30000 से ज्यादा लोगों को मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.