सिरसाः हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा में इस बार लाइन लॉस कम हुआ है. जिसके कारण हरियाणा के राजस्व में भी बेहतर बढ़ोतरी हुई है. बिजली मंत्री ने इसके लिए हरियाणा के लोगों का आभार जताया है.
बिजली मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में 30.2 प्रतिशत लाइन लॉस था लेकिन जब से मनोहर सरकार पार्ट -2 सत्ता में आई है तब से बिजली निगम का लाइन लॉस 17. 4 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में 13 प्रतिशत लाइन लॉस कम हुआ है जिससे राजस्व में भी काफी इजाफा हुआ है. बिजली मंत्री ने बताया कि बिजली पंचायत के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भरने के लिए जागरूक किया गया था जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
'20 करोड़ रुपये करेंगे खर्च'
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए पावर हॉउसों को अपग्रेड किया जाएगा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि लाइन लोस 30 .2 से घटकर 17 .4 हो गया है. इसके अलावा राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है. ये सब लोगो के सहयोग से ही संभव हुआ है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला में लाइन लोस 34.25 से घटकर 22.17 हो गया है. इसके अलावा राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है. ये सब जिलावासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है, इसके लिए जिले के उपभोक्ता बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ेंः इस बार रक्षाबंधन पर महिलाएं नहीं कर पाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर
'2 हजार करोड़ का फायदा'
उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लास 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है. कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने देश में कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता भी व्यक्त की और कहा कि भारत में दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना के कम ही केस हुए है ,भारत में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट भी दूसरे देशों के मुकाबले कही बेहतर है.