ETV Bharat / state

रानियां विधानसभा में 70 साल से पुल का इंतजार कर रहे इस गांव के लोग - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

रानियां विधानसभा में बुड़ावाना गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां जाकर पता लगा कि 70 साल से इस गांव के लोग एक पुल के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन आज तक पुल नहीं बना.

rania assembly
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 3:54 PM IST

सिरसाः रानियां विधानसभा के गांव बुड़ावाना के लोग 70 साल से पुल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस गांव में आज तक पुल नहीं बना. ये गांव घग्गर नदी के किनारे बसा है. जिसे पार करने के लिए गांव वालों का कश्ती का सहारा लेना पड़ता है.

70 साल से पुल का इंतजार
ग्रामीणों का कहना है कि वो 70 साल से घग्घर नदी पर पुल बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकला है. ग्रामीण कहते हैं कि आजादी के बाद से सरकारें बदलती रहीं लेकिन यहां के हालात नहीं बदले. हर जगह गांव वालों ने जाकर शिकायत कर ली, आपनी मांग रख ली लेकिन आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला.

रानियां विधानसभा में 70 साल से पुल का इंतजार कर रहे इस गांव के लोग

कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?
गांव वाले कहते हैं कि बुड़ावाना गांव में मात्र पांचवी तक स्कूल है और आगे पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. किसी भी गांव जाने के लिए उन्हें नदी पार करनी पड़ती है. जिसकी वजह से कई लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है. न सिर्फ लड़कियों की पढ़ाई छूटती है बल्कि लड़के भी कई बार इस समस्या से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर देते हैं.

ये भी है दिक्कत
बुड़ावाना गांव में समस्या इतनी ही नहीं है. गांव वालों का कहना है कि अगर हम सिरसा जाते हैं तो 25 किलोमीटर से ज्यादा घूमकर जाना पड़ता है. अगर वो नदी पार करके जाते हैं तो उनकी ये मेहनत तो कम हो जाती है लेकिन कश्ती से नदी पार करना काफी मुश्किल होता है. कई बार जब नदी में पानी बढ़ जाता है तो नदी पार करना और भी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम विधानसभा में समस्याओं का अंबार, पीने को पानी नहीं और लगे हैं गंदगी के ढेर

रानियां विधानसभा का इतिहास
रानियां विधानसभा का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. 2009 में यहां से इनेलो के कृष्ण कंबोज विधायक बने थे. 2014 में इनेलो के रामचंद्र कंबोज यहां से विधायक चुने गए जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 2009 में यहां से ओपी चौटाला के भाई रणजीत चौटाला ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन हार गए उसके बाद 2014 मे भी कांग्रेस ने रणजीत चौटाला को टिकट दिया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

रानियां में वोट समीकरण

  • रानियां में कुल 1,77,719 वोट हैं
  • रानियां में 94,354 पुरुष वोटर हैं
  • रानियां में 83,365 महिला वोटर हैं
  • रानियां में 161 सर्विस वोटर हैं

सिरसाः रानियां विधानसभा के गांव बुड़ावाना के लोग 70 साल से पुल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस गांव में आज तक पुल नहीं बना. ये गांव घग्गर नदी के किनारे बसा है. जिसे पार करने के लिए गांव वालों का कश्ती का सहारा लेना पड़ता है.

70 साल से पुल का इंतजार
ग्रामीणों का कहना है कि वो 70 साल से घग्घर नदी पर पुल बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकला है. ग्रामीण कहते हैं कि आजादी के बाद से सरकारें बदलती रहीं लेकिन यहां के हालात नहीं बदले. हर जगह गांव वालों ने जाकर शिकायत कर ली, आपनी मांग रख ली लेकिन आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला.

रानियां विधानसभा में 70 साल से पुल का इंतजार कर रहे इस गांव के लोग

कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?
गांव वाले कहते हैं कि बुड़ावाना गांव में मात्र पांचवी तक स्कूल है और आगे पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. किसी भी गांव जाने के लिए उन्हें नदी पार करनी पड़ती है. जिसकी वजह से कई लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है. न सिर्फ लड़कियों की पढ़ाई छूटती है बल्कि लड़के भी कई बार इस समस्या से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर देते हैं.

ये भी है दिक्कत
बुड़ावाना गांव में समस्या इतनी ही नहीं है. गांव वालों का कहना है कि अगर हम सिरसा जाते हैं तो 25 किलोमीटर से ज्यादा घूमकर जाना पड़ता है. अगर वो नदी पार करके जाते हैं तो उनकी ये मेहनत तो कम हो जाती है लेकिन कश्ती से नदी पार करना काफी मुश्किल होता है. कई बार जब नदी में पानी बढ़ जाता है तो नदी पार करना और भी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम विधानसभा में समस्याओं का अंबार, पीने को पानी नहीं और लगे हैं गंदगी के ढेर

रानियां विधानसभा का इतिहास
रानियां विधानसभा का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. 2009 में यहां से इनेलो के कृष्ण कंबोज विधायक बने थे. 2014 में इनेलो के रामचंद्र कंबोज यहां से विधायक चुने गए जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 2009 में यहां से ओपी चौटाला के भाई रणजीत चौटाला ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन हार गए उसके बाद 2014 मे भी कांग्रेस ने रणजीत चौटाला को टिकट दिया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

रानियां में वोट समीकरण

  • रानियां में कुल 1,77,719 वोट हैं
  • रानियां में 94,354 पुरुष वोटर हैं
  • रानियां में 83,365 महिला वोटर हैं
  • रानियां में 161 सर्विस वोटर हैं
Intro:एंकर - etv भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम सुनिये नेता जी के तहत रानिया विधानसभा के गांव बुड़ावाना में पहुँची। यहां etv भारत की टीम ने के लोगों से बात की । बुड़ावाना के लोगों ने etv भारत को अपनी समस्या और उनके विधायक के विकास के बारे में बताया । रानिया विधानसभा से इनेलो के रामचंद्र कम्बोज विधायक थे। जो हाल ही में इनेलो से छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Body:
वीओ - आज etv भारत की टीम ने जब यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने हमारी टीम को बुड़ावाना की प्रमुख समस्या के बारे में बताया । यह गांव घग्घर नदी के बिलकुल पास में बसा हुआ है और यहां के लोगों को इस नदी को पार करने के लिए किश्ती का सहारा लेना पड़ता है। यहां पर एक व्यक्ति भजनलाल है। जो पिछले 40 सालों से अपनी किश्ती के सहारे लोगों को नदी के इस पार से उस पार ले जाने का काम करता है। भजनलाल ने बताया कि उससे पहले उसके पिता किश्ती चलाते थे।
इस क्षेत्र में नदी पर कोई पुल नहीं है जो यहां की सबसे बड़ी समस्या है , ग्रामीणों का कहना है कि हम इस पुल की मांग करीब 70 साल से कर रहे हैं। यहां पुल न होने की वजह से हम सिरसा से बिल्कुल कट से गये है। अगर यहां एक पुल हो तो सिरसा हमे करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर पड़ेगा । अगर हम दूसरी और से जाते हैं तो हमे 25 किलोमीटर के करीब पड़ता है। जिसकी वजह से हमारे गांव और आसपास के करीब 25 गांवों की लड़कियां ज्यादा नही पढ़ पाती है। लोगों का कहना है कि सरकार हमे ज्यादा बड़ा पुल नही बल्कि एक मिनी पुल ही दे दे , जिससे हमें और हमारे आस पास के गांवो को थोड़ी मदद मिल जाएगी। उनका कहना है कि उनके विधायक रामचंद्र कम्बोज ने उनकी इस समस्या को कभी भी विधानसभा या सरकार के समक्ष नही रखा। जब ग्रामीणों को अपने विधायक को नम्बर देने की बात कही गयी तो उन्होंने अपने विधायक को 10 में से 0 या 1 नम्बर देकर हाथ खड़े कर दिए ।


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.