सिरसा: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलनरत है. किसान समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब किसानों में गुटबाजी भी होने लगी है. सिरसा में किसानों के दो गुट बने हुए हैं. दो गुट होने की वजह से उनके आपसी विचार नहीं मिल पा रहे हैं.
22 को सिरसा में किसान महापंचायत होनी थी, जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा के सभी बड़े किसान नेताओं ने शिकरत करना था, लेकिन स्थानीय किसानों के आपसी विचारों के नहीं मिलने की वजह से किसान महापंचायत को स्थगित कर दिया गया.
ये पढ़ें- सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हरियाणा में किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत
गुरुद्वारा चिल्ला साहिब कार सेवा ट्रस्ट के सदस्य सुरेंदर सिंह ने भी माना कि सिरसा में किसानों के दो गुट हैं. उन्होंने बात बनाने की पूरी कोशिश की कि दोनों किसान नेता राकेश टिकैत के कार्यक्रम को एक स्थान पर करवाने पर राजी हों, लेकिन वो नहीं माने, इसलिए उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अपील करते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने की बात कह दी है.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून को लेकर राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा और नरेन्द्र तोमर में तीखी बहस