सिरसा: जिले के टाउन पार्क के पास पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई. आसपास के लोगों ने गाड़ी को उठाकर सीधा किया. लोगों ने बताया कि यह गाड़ी रेलवे पुलिस की है. वहीं इसके बारे में जब डीएसपी राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभीतक हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ होगा तो दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने पुलिस ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का लगाया आरोप
चश्मदीद लोगों ने बताया कि गाड़ी को ड्राइवर बहुत ही तेज गति से चला रहा था. टाउन पार्क के पास आकर गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर शराब के नशे में था. उन्होंने कहा कि डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी पलट गई. जिसके बाद लोगों ने मिलकर गाड़ी को सीधा किया.
इसे भी पढ़ें : झज्जर: 24 घंटे में शहर से तीन बच्चे लापता, परिजनों ने पुलिस को दी चेतावनी
डीएसपी ने किया पुलिस का बचाव
वहीं मामले के बारे में सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. जैसा भी जांच में पाया जाएगा उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.