सिरसा: करीब पिछले दो सप्ताह से बंद गेहूं की सरकारी खरीद बुधवार सुबह से शुरू हो गई. पहले दिन उनकी किसानों की फसल की खरीद की जा रही है, जिन्हें पूर्व में टोकन मिल चुके हैं. गुरुवार को टोकन कटने के बाद गेहूं खरीद शुरू हो गई.
गेहूं की खरीद शुरू होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली और मंडी में कामकाज शुरू होने से आढ़ती से खुश हैं. मजदूरों व आढ़तियों ने गेहूं खरीद शुरू होने पर प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार जताया है. आढ़ती पदम जैन ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से गेहूं की खरीद बंद थी. इससे किसानों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा था. बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में किसानों को पेमेंट नहीं होने से परेशानी हो रही थी.
ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: पुलिस को पीड़ित का मोबाइल मिला, आरोपी महिलाओं ने किया बड़ा खुलासा
अब गेहूं की फसल बिकने से किसानों के पास पैसा आ जाएगा और वो अपना कामकाज कर सकेंगे. उन्होंने खरीद शुरू करवाने पर सरकार व प्रशासन का आभार जताया. आढ़तियों ने कहा कि कोविड नियमों की मंडी में पालना सुनिश्चित की जाएगी और किसानों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने के लिए समय-समय पर अपील भी की जाएगी.