सिरसा: शमशाबाद पट्टी में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया. इस फैक्ट्री से लोग पहले से ही परेशान हैं. जिसका कारण है फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी. इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में गंदा पानी निकलता है, जो लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है.
फैक्ट्री से निकलने वाले पानी की वजह से लोगों को जाने-आने में कापी दिक्कतें होती हैं. ऊपर से फैक्ट्री के बाहर खड़े वाहनों से भी लोगों को काफी परेशानी होती है. इन सभी परेशानियों की वजह से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग इकट्ठे हुए और प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री के बाहर पहुंच गए.
शमशाबाद पट्टी के निवासी लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री में जो लेबर क्वाटर से गंदा पानी लीक होकर सड़कों पर आ गया है और इस फैक्ट्री से भी गंदे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की हुई है. फैक्ट्री संचालक से कई बार मिलने का प्रयास किया पर वो भी नहीं मिलते है. जिसके कारण लोगों ने आज प्रदर्शन किया.
ये भी पढे़ं:-'बरोदा उपचुनाव के बाद गिर जाएगी गठबंधन सरकार'
लोगों का आरोप है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. इस पानी का निपटारा ना तो प्रशासन की ओर से किया गया और ना ही फैक्ट्री मालिक सुनता है. वहीं जब फैक्ट्री संचालक से बात की गई तो उसने कहा कि लेबर क्वाटर्स में सीवर ब्लॉक होने के कारण पानी सड़क पर आ गया था. सीवर की ब्लॉकेज को खुलवा दिया गया है.